किशनगंज, जून 1 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोरा पंचायत क्षेत्र में लगभग 25 लाख की लागत से दो योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन समारोहपूर्वक किया । प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत हल्दीखोरा पंचायत में विधायक निधि कोष मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत सिंघारी मदरसा बहरुल उलूम सिंघारी भोरहा में दो कमरे भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया । 13 लाख 40 हजार रूपये की लागत से दो कमरे के भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं हल्दीखोरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 01 उत्तर टोला सिंघारी जाहिदुर्रहमान के घर से ताहिर हुसैन के घर होते हुए सरवर आलम के घर तक 11 लाख 65 हज़ार रूपये से निर्मित पीसीसी सड़क का उदघाटन किया। इस दौरान विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि एक ओर जहां मदरसा में भवन निर्...