सहरसा, जुलाई 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन ने मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत दो विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। लगभग 27 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन विकास योजनाओं का उद्घाटन फीता काटकर व शिलापट्ट अनावरण कर किया गया। पहली योजना के तहत नगर परिषद के खमहौती पंचायत के वार्ड संख्या 2 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपये की लागत से शंकर शर्मा के घर से खेलावन शर्मा के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य का शुभारंभ किया गया। वहीं दूसरी योजना के तहत प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में करीब 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टोर रूम, लिपिक कक्ष, संगीत कक्षा, रात्रि प्रहरी कक्ष, सीडी भवन, सीसीटीवी कैमरा एवं टू-वे कम्युनिकेशन सिस्टम का उद्घ...