मोतिहारी, जुलाई 3 -- आदापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में एक जाति विशेष के खिलाफ गांव बहिष्कार को लेकर लिखे गए साइन बोर्ड के मामले में दो यूट्यूबर समेत तीन लोगों के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज की गयी है। टिकुलिया गांव के मंदीप राय, बखरी गांव संजीत कुशवाहा व छौड़ादानों थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के मनीष कुमार को आरोपित किया गया है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि खुद के पोर्टल को फेमस करने के लिए गांव के ही यूटूबर मंदीप कुमार व एक सोशल मीडिया के संजीत कुशवाहा ने टिकुलिया गांव के प्रवेश मार्ग पर बिना स्थानीय बुद्धिजीवियों की जानकारी के एक बोर्ड लगवा दिया था। उस बोर्ड पर ब्राह्मणों के गांव में प्रवेश करने व पूजा पाठ कराने पर दंड के भागी होने लिखवा दिया थ...