प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर शातिरों ने दो युवतियों से 3.81 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने एफआईआर दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस के स्टेनली रोड निवासी अनामिका श्रीवास्तव की तहरीर के अनुसार, व्हाट्सएप पर निवेश के नाम पर अधिक मुनाफा कराने का झांसा दिया गया। इस पर विश्वास कर पांच किस्त में यूपीआई के माध्यम से 1.71 लाख रुपये जमा किया लेकिन, जब मुनाफा समेत रुपये की मांग की गई, तो 75 हजार रुपये और जमा करने का व्हाटसएप पर रसीद भेज दी गई। उधर, तुलाराम बाग की वैष्णवी पांडेय को घर बैठे नौकरी करने का झांसा देकर 2.10 लाख रुपये की ठगी की गई। साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कराकर टास्क देकर रुपये कमाने का प्रलोभन दिया था। इसके बाद व्हॉट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ने क...