बगहा, मई 22 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर बंगाल की दो युवतियों से दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। आरोपितों ने उनके साथ मारपीट भी की है। दोनों को बैरिया पीएचसी में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिला के बागदा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं। वे बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर आई थीं। मामले में युवती ने बैरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बैरिया थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एफआईआर में बगही रतनपुर वार्ड-17 निवासी करीमन चौधरी उर्फ प्रहलाद चौधरी, पुलवा टोला वार्ड-16 के हरेंद्र पासवान के साथ आठ-दस अज्ञात को आरोपित किया गया है। पीड़िता ने एफआईआ...