बस्ती, फरवरी 19 -- बस्ती। दुबौलिया और लालगंज पुलिस ने दो युवतियों को बहलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया है। दुबौलिया थाने में तहरीर देकर महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी बीस वर्षीय बेटी 16 फरवरी की मध्यरात्रि शौच के लिए घर से बाहर गई थी। तभी रास्ते से ही आरोपी कृशू व महेश उसे बहलाकर कर भगा ले गए। वहीं लालगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी 21 वर्षीय बेटी गत 12 फरवरी की रात करीब दस बजे आरोपी अखिलेश बहलाकर भगा ले गया। दोनों मामलों में पुलिस केस दर्ज कर खोजबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...