फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- कंपिल,संवाददाता थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो युवतियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला 15 अप्रैल की देर शाम का है। एक ग्रामीण ने विवेक, मोरपाल और पूरन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि जब परिवार के सदस्य खेत पर गए हुए थे, तभी आरोपी उसके घर पहुंचे और उसकी 15 वर्षीय बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। घर पर उस वक्त केवल छोटा भाई मौजूद था, जिसने आरोपियों को बहन को ले जाते हुए देखा। जब पीड़ित परिजन शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे तो वहां मौजूद आरोपी के पिता ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। दूसरी घटना 18 अप्रैल की दोपहर की है। एक अन्य ग्रामीण ने मनोज नाम के युवक पर उसकी बहन को बहला-फुसलाक...