बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- बाराबंकी। कोठी व असंद्रा थाने के दो अलग-अलग क्षेत्रों से दो युवतियों को बहला-फुसलाकर अगवा करने में पुलिस ने केस दर्ज किया है। असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव के निवासी पिता ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी को कस्बा सिद्धौर निवासी सचिन दो अक्टूबर को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया था। दूसरे मामले में कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 21 वर्षीय बेटी को उनके ही परिवार का धीरज 30 सितंबर को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर युवतियों को खोज लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...