काशीपुर, अप्रैल 27 -- काशीपुर। अलग-अलग स्थानों पर घर से बिना बताये दो युवतियां लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र महुवाखेड़ा गंज के शक्ति चौराहा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि चार मार्च की सुबह उसकी 20 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई। वहीं आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम हेमपुर इस्माइल, हिम्मतपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पांच मार्च की शाम उसकी 26 वर्षीय बहन बिना कुछ बताये कहीं चली गई। दोनों लापता युवतियों ने परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...