मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर थानाक्षेत्र के जरबहेरा निवासी दो युवक को शामपुर थाना की पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जरबहेरा निवासी अमन कुमार जो सीसीए का आरोपी है हाजिरी लगाने शामपुर थाना गया था, उस के साथ स्मैक के आपूर्तिकर्ता जरबहेरा निवासी प्रीतम कुमार भी था। दोनों को पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। युवक का बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिया। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि स्मैक के साथ गिरफ्तार दोनों धंधेबाज के खिलाफ शामपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार वासुदेवपुर थानाक्षेत्र के जरबहेरा निवासी रमेश यादव का पुत्र अमन कुमार सीसीए एक्ट के तहत उपस्थिति दर्ज कराने शुक्रवार की शाम शामपुर थाना पहुंचा था...