मेरठ, जुलाई 15 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र की न्यू मोहनपुरी निवासी शौर्य जैन ने साकेत में जियानिस आइसक्रीम का कारोबार कर रखा है। दुकान पर काम करने वाले दो युवक बीती 19 जून को स्कूटी और 75 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। दोनों को काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। शौर्य जैन की शिकायत पर रमन कटारिया व अभय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, सिविल लाइन थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...