मुरादाबाद, जुलाई 20 -- मुरादाबाद। मुगलपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से रविवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर तमंचा और चरस बरामद किया है। एसएचओ मुगलपुरा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लालबाग चौकी प्रभारी एसआई ओम शुक्ला की टीम ने लालबाग के ही अथर अली को गिरफ्तार कर उसके पास से 410 ग्राम चरस, 6630 रुपये की नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया है। इसी तरह एसआई लोकेश कुमार की टीम ने चेकिंग के दौरान लालबाग के ही सोहराब खान को 12 बोर के तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...