मथुरा, दिसम्बर 9 -- वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से गांजा बेचने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया। मंगलवार को एनडीपीएस में चालान कर जेल भेजने की कार्रवाई की। अद्धा पुलिस चौकी प्रभारी कुलवीर सिंह ने हमराहों के साथ सौ फुटा पुल के पास से ब्रह्मा पुत्र बल्लो निवासी वाल्मीकि बस्ती, राधानिवास को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया। मथुरा दरवाजा पुलिस चौकी प्रभारी रजत दुबे ने अविनाश उर्फ़ लालू पुत्र विजयपाल निवासी वाल्मीकि बस्ती, राधानिवास को गिरफ्तार किया। इसके पास से एक किलो 318 ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़े गये अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह गांजा को छोटी-छोटी पैकेट बनाकर बेचने की फिराक में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...