कटिहार, सितम्बर 27 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। बेगूसराय जिले के दो युवकों को थाना क्षेत्र की घोघरा मोड़ के पास 15 लीटर अंग्रेजी शराब कैन बियर के साथ डंडखोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डंडखोरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से उतरकर डंडखोरा भमरेली सड़क की निकला है। सूचना पर प्रातः कालीन गश्ती दल को सूचना दी गई सूचना के आधार पर घोघरा मोड़ के पास दो युवकों को जाते हुए देखा गया जिन्हें रोक कर तलाशी ली गई ।दोनों युवकों के पास अंग्रेजी शराब के केन बीयर बरामद किया गया। मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...