मोतिहारी, सितम्बर 14 -- कोटवा। गश्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में भोपतपुर पुलिस ने शनिवार की संध्या जसौली पोखरा के समीप एक कट्टा और दो कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी है। दोनों युवक बाइक से केसरिया की तरफ से कोटवा की ओर जा रहे थे। गिरफ्तार युवकों पकड़ीदयाल थाना के नवादा गांव निवासी महेश सहनी का पुत्र सकलदेव प्रसाद और मधुबन थाना के मनपुरवा निवासी सत्यनारायण सहनी का पुत्र छोटू कुमार को मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस की गश्ती टीम जसौली पोखरा के समीप वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक केसरिया की तरफ से कोटवा की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बाइक को रोक कर जांच की। युवकों के पास स...