मुरादाबाद, जून 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नारायणपुर छंगा में दो युवकों में गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई। लाठी और धारदार हथियार चलने से दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नारायणपुर छंगा में शुक्रवार की सुबह गन्नू सिंह के पुत्र उदित को बुलाकर गाली गलौज करते हुए चार लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। जमकर मारपीट होने के दौरान दूसरे पक्ष के विशाल पुत्र प्रकाश वीर को भी चोट लगी। दोनों गंभीर घायल हो गए। उदित की मां संगीता देवी ने सोहन राज, मोहन राज पुत्रगण राम सिंह, विशाल और पवनिश पुत्रगण प्रकाश वीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...