गंगापार, सितम्बर 1 -- करमा चौकी क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिकों ने दो बुलेट सवार युवकों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। चौकी इंचार्ज करमा को दिए गए लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि दो बुलेट सवार युवक आकर गाड़ी में एक हजार रुपये के आसपास का पेट्रोल डलवाते हैं और पैसा न होने का बहाना कर यूपीआई से पेमेंट करने का नाटक करते हैं। जब तक उसे चेक किया जाय वे मौके से भाग जाते हैं। आवेदन पत्र के अनुसार अलग अलग दिनों में इन युवकों द्वारा संतोष आर्मी पेट्रोल पंप से 1075 रुपये, करमा फीलिंग स्टेशन छीतूपुर से 930 रुपये, हमारा पंप राजापुर से 1200 रुपये का पेट्रोल भराया गया। इस पेट्रोल पंप से युवकों ने कई बार पेट्रोल लिया। चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...