गौरीगंज, नवम्बर 5 -- भादर। थाना क्षेत्र पीपरपुर के नेवढ़िया निवासी कल्लू पुत्र स्व. करिया कोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार की शाम उसका पुत्र धीरज गांव के तालाब के पास शौच के लिए गया था। जहां से लौटते समय सुनील कोरी व रवि कोरी ने उनके लड़के को गालियां देते हुए जमकर मारा पीटा। किसी तरह वह जान बचाकर भागकर घर पहुंचा। जिसके बाद कल्लू ने आरोपियों के घर जाकर शिकायत किया तो उन लोगों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया। इस संबंध में एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...