बागपत, जनवरी 4 -- बामनौली निवासी सुमित्रा पत्नी बलराज ने दोघट थाने पर तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसका पति गांव में ही अपनी मां से मिलने दूसरे घर गया था। वहां दो युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। जिस पर दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। वह वहां से जान बचाकर घर की तरफ भागा, तो दोनों युवक अक्षय व चिंकू उर्फ वंश उसके पीछे दौड़ पड़े। अक्षय ने रिवाल्वर से उसके पति के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमें उसका पति बाल-बाल बच गया। बताया कि यह मामला घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। वहीं, थाना प्रभारी दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अक्षय व वंश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...