गोपालगंज, अगस्त 20 -- थावे। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम इंदरवा नहर के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी रंजन कुमार साह और सीवान जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र के चिटाही गांव निवासी सोहेल अख्तर के रूप में हुई है। दोनों युवकों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पूछताछ के बाद बुधवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...