काशीपुर, अप्रैल 17 -- जसपुर। घर जा रहे दो युवकों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत 5-6 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम रामनगर वन निवासी मुकुल कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने कहा कि 13 अप्रैल की रात को उसका भाई अंकुल कुमार, उसका दोस्त पवन सरदार श्मशान घाट रोड पर सर्विस स्टेशन से काम कर अपने घर वापस जा रहे थे। आरोप है कि जब दोनों एचडीएफसी बैंक के सामने पहुंचे तो रितिक पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम नारायणपुर ने अपने 5-6 दोस्तों के साथ मिलकर उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी लोगों ने दोनों को लोहे की रॉड व लात घूंसों से बुरी तरह से पीटा। जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। हमले में अंकुल की एक आंख में गहरी चोट आई। वहीं पवन भी गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोग दोनों को सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्...