मिर्जापुर, मई 14 -- ड्रमंडगंज। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मध्य प्रदेश के एक युवक व उसके साथी पर अश्लील हरकत और छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर मारपीट सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस महिला की शिकायत पर सोमवार देर रात आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता ने बताया कि सोमवार को वह गांव स्थित एक मड़हे के पास खड़ी थी। तभी मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के ढाबा चरैया गांव निवासी रामरक्षा दुबे अपने एक अज्ञात साथी के साथ बाइक से आया और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसने कपड़े फाड़ते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर बीच बचाव करने पहुंचे पति के साथ मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुम...