फतेहपुर, मई 20 -- हथगाम। फेसबुक से हुई दोस्ती को शादी तक अंजाम का झांसा देकर युवती को बुला लिया। दोस्त के साथ दुष्कर्म के छत से फेंककर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देवरिया के एक गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हथगाम के जाफरपुर निवासी संदीप रैदास से सात आठ माह पूर्व फोन से दोस्ती हुई थी और बातचीत शुरू हो गई थी। बीते शनिवार को संदीप ने बनारस बस स्टाप पहुंचकर मुझे फोन कर बुलाया और बहला फुसलाकर अपने घर ले जाने की बात कहते हुए रविवार की रात को अपने एक साथी को बाइक में बिठाकर घर ले जाने के बजाय पैगम्बरपुर व बन्दीपुर गाँव के बीच एक ट्यूबवेल कोठरी की छत पर ले गये। जहां पर संदीप ने दुष्कर्म किया व उसके साथी महेश ने प्रयास किया तो धक्का मुक्की में छत से गिर गई। जिसके बाद दोनों मौके से भाग ...