मेरठ, दिसम्बर 6 -- दौराला। सकौती बाजार स्थित एक कार गैराज पर कार ठीक कराने को लेकर हुए विवाद में सकौती निवासी दो युवकों ने कार स्वामी दादरी निवासी फौजी के साथ मारपीट की। इसमें वह घायल हो गए। फौजी ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल फौजी का उपचार दिलाया। थाने पर दी तहरीर में कार स्वामी दादरी निवासी प्रवीण फौजी ने बताया कि वर्तमान में उनकी तैनाती लेह लद्दाक में चल रही है। वह एक माह की छुट्टी लेकर अपने गांव आए हुए हैं। गुरुवार को वह अपनी बेटी को लेकर मेरठ कार से गए थे। वापस लौटने के दौरान देर शाम सकौती में कार खराब होने पर कार को लेकर एक गैराज में पहुंचे। वहां पर मैकेनिक को कार ठीक करने को कहा। इस पर वहां मौजूद सकौती निवासी रितिक और उज्ज्वल ने अपनी कार को पहले ठीक कराने की बात मैकेनिक को कही। इ...