सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों में दो लोगों ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना जुरकेला बंडाटोली गांव की है। जहां जुरकेला बंडाटोली निवासी भीखम चीक बड़ाइक नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भीखम शनिवार की सुबह ही अपने घर से निकला था। इसके बाद घर से कुछ दूर पर स्थित पेड़ में झूलता हुआ उसका बरामद हुआ। इधर सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया। दूसरी घटना नवाटोली गांव की है। जहां गांव निवासी 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश डुंगडुंग ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को जब घर में कोई नहीं था, इसी दौरान उन्होंने दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। जब परिजन घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। प्...