कानपुर, जनवरी 1 -- कानपुर, संवाददाता। नए साल की शुरुआत होते ही दो युवकों ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सचेंडी में पार्टी में डीजे लगाकर घर लौटे संचालक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। वहीं, बिठूर में नशे के लती युवक ने आत्महत्या कर ली। प्रेम प्रसंग के कारण डीजे संचालक ने दी जान सचेंडी कस्बा निवासी विनोद पासवान का 28 वर्षीय बेटा आकाश शटरिंग के काम के साथ डीजे संचालन का काम करता था। परिवार में मां शिवदेवी, बड़ा भाई नीशू है। परिजनों ने बताया कि 31 दिसंबर की पार्टी में डीजे बुक था। बुधवार देर शाम डीजे लगाने के बाद घर लौट आया। जिसके बाद चाय पीने के बाद वह दूसरे कमरे में आराम करने चला गया। उसने चादर से लटक कर आत्महत्या कर ली। देर रात परिजन उसे बुलाने पहुंचे तो शव लटकता हुआ मिला। वहीं ग्रामीणों के अनुसार युवक का किसी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रह...