जौनपुर, अगस्त 12 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम जहां अज्ञात हमलावरों ने मारपीटकर दो युवकों को घायल कर दिया वहीं उनकी बाइक भी फूंक दी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि सरोखनपुर गांव निवासी अर्जुन शर्मा अपने साथी रभानीपुर गांव निवासी सूरज उपाध्याय के साथ घर वापस जा रहा था। उक्त स्थल पर पहुंचे थे कि छह की संख्या में पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने मार पीटकर दोनों को घायल कर दिया। जिससे दोनों बाइक छोड़कर गांव की तरफ भागे। हमलावरों ने पल्सर बाइक में आग लगा दी। जिससे बाइक जलकर राख हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छह अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...