हरिद्वार, नवम्बर 10 -- हरिद्वार। ज्वालापुर और सिडकुल पुलिस में दो युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रविवार देर रात सेक्टर-2 बैरियर के आगे भगत सिंह चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान शौचालय के पास खड़े एक युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवा भंडारी निवासी शिमली, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोली बताया। उधर, सिडकुल पुलिस ने लेबर चौक के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे राहुल पुत्र लाल शाह निवासी शाहपुर, जिला बिजनौर वर्तमान पता रावली महदूद, सिडकुल को पकड़ा। उसकी तलाशी में भी चाकू बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...