फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच एनआईटी ने बिहार के जहानाबाद निवासी सूरज को एनटीपीसी चौक से और सेक्टर-65 की टीम ने आजमगढ़ निवासी सुमित कुमार को मोहना रोड से दबोचा। दोनों के पास से एक-एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर लगाम कसने की दिशा में मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...