अमरोहा, अप्रैल 19 -- शराब की दुकान के सामने गुरुवार रात नशे में धुत दो युवकों के बीच मारपीट हो गई। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। जमा हुई भीड़ ने युवकों को बमुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया। शहर के मोहल्ला फाजलपुर के पास गुरुवार देर रात शराब की दुकान के सामने नशे में धुत दो युवक आपस में झगड़ने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। मौके पर अफरातफरी मच गई। जमा हुए लोगों ने दोनों युवकों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। बाद में दोनों युवक वहां से चले गए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...