चंदौली, जून 30 -- धानापुर। थाना क्षेत्र के कुसम्ही नहर पुलिया के पास शनिवार की रात पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूम रहे दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक सूरज सिंह के साथ गश्त के दौरान शुक्रवार रात कुसुम्ही नहर पुलिया के पास दो संदिग्ध युवकों को खड़ा देखा। इनके पास से 312 बोर का दो देशी तमंचा और दो कारतूस मिला। गिरफ्तार आरोपी कुसम्ही निवासी अनिल कुमार और वाराणसी जिले के चौबेपुर थाने के उमरहा निवासी अमन यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि तमंचा शौकिया तौर पर रखते थे। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो बनाकर लोगों में धौंस जमाने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 3...