रुद्रपुर, जून 27 -- रुद्रपुर। बीते दिनों ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से दो युवक की बाइक चोरी हो गई। गुरुवार को पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीन पानी रोड निवासी बप्पा रावल पुत्र कुलराज रावल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 22 जून देर रात उनके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर निवासी कौशल कुमार पुत्र पूर्णमासी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते आठ अप्रैल को वह अपनी बाइक से गंगापुर रोड़ गए हुए थे। यहां उन्होंने बाइक को एक स्कूल के पास लॉक कर खड़ी की थी। कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...