आजमगढ़, अप्रैल 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों का शव फंदे से लटकता मिला। इसकी जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी 32 वर्षीय प्रदीप खेती करते थे। वे पत्नी, मां और दिव्यांग भाई के साथ घर पर रहते थे। उनके चार भाई बाहर रहते हैं। सोमवार को परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर वे घर से निकल गए। शाम को गांव के सीवान में उनका शव गमछे के सहारे पेड़ से लटकता मिला। जानकारी होते ही गांव के लोग पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी। फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की। मेंहनगर संवाददाता के अनुसार, सपनहर रुद्रपुर गांव निवासी 27 वर्षीय धर्मेंद्र प्रजापति ने सोमवार की रात परिजनों के साथ खाना खाया।...