बुलंदशहर, अगस्त 7 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर तमंचे के साथ दो युवकों के वीडियो वायरल हुए। मामले में पुलिस जांच कर रही है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। बुधवार की शाम सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए। वीडियो अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए हैं। एक वीडियो में एक युवक तमंचा हाथ में लेकर दिखाई दे रहा है। साथ ही गाने के साथ वीडियो प्रसारित हो रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में दो युवक कमरे में दिखाई दे रहे हैं। उनके पास भी तमंचा रखा हुआ है। साथ ही एक युवक तमंचा में कारतूस लगाते हुए भी वीडियो में दिखाई दे रहा है। वीडियो क्षेत्र की होना बताई गई। कोट- मामले की जानकारी की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -पंकज राय, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...