लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि रविवार को जहानपुर निवासी शिवकुमार पुत्र रामचंद्र और डालचंद पुत्र अमर सिंह को नई बाईपास जहानपुर रोड से गिरफ्तार किया है। दोनो युवक कच्ची शराब बनाकर बेचते थे। इनके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों युवकों का चालान भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...