नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क इलाके में गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दो मौसेरे भाइयों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय उमम उर्फ उमाम और 25 वर्षीय नदीम के रूप में हुई है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। वारदात के बाद हत्यारे फरार हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। कई टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है। उमम के पिता मोहम्मद मियां के मुताबिक, उनका बेटा अपनी मौसी के बेटे नदीम के साथ शास्त्री पार्क गया था। दोनों वहां रिश्तेदार के घर से अप...