मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- पाकबड़ा। एसईजेड गोल चक्कर के पास लगातार हो रही दुर्घटनाओं और दो मौतों के बाद मंगलवार को पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शुएब की अगुवाई में टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 12 छुट्टा सांडों को पकड़कर गोशाला भेजा। बीते रविवार रात इसी क्षेत्र में सांड से टकराने के बाद झुंड द्वारा किए गए हमले में पशु चिकित्सक डॉ. मरगूब की मौत हो गई थी। इससे क्षेत्र में रोष और दहशत का माहौल था। इससे पहले 16 नवंबर की रात रतनपुर कलां चौराहे के पास सांड से टकराकर घायल हुए राजकुमार ने 18 नवंबर को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। लगातार हादसों के बाद ग्रामीणों की मांग पर मंगलवार को कार्रवाई की गई और आवारा सांडों को पकड़कर गोशाला भिजवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...