प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- गर्मी से राहत के लिए बिजली उपकरण से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। वातानुकूलित कक्ष में बैठे विद्युत निगम के अफसरों को जर्जर तार बदलने की अब याद आई है। बुधवार को करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रहने की वजह से बाबागंज उपकेंद्र के दो मोहल्ले में दुकानदारों के साथ ही उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। बाबागंज उपकेंद्र के पंजाबी मार्केट, सिनेमा रोड, पल्टन बाजार मोहल्ले की प्रमुख सड़कों के किनारे जर्जर लोहे के पोल, लटकते तार से बारिश के समय में हादसे का डर है। बीते सप्ताह डीएम शिवसहाय अवस्थी ने बैठक में विद्युत निगम के एसडीओ नगर को फटकार लगाकर बिजली व्यवस्था ठीक कराने की सलाह दी। अब बाबागंज उपकेंद्र के समीप वातानुकूलित कक्ष में बैठे एसडीओ, जेई ने बुधवार को नए विद्युतीकरण को शुरू करा दिया। बुधवार सुबह करीब 10 बजे से शाम पांच बज...