नोएडा, सितम्बर 19 -- नोएडा। फेज दो थानाक्षेत्र में लगे अलग-अलग मोबाइल टावर से उपकरण चोरी होने का मामला सामने आया है। इलाहबास गांव में भारती एयरटेल का मोबाइल टावर लगा है। एफएनएल कंपनी प्रबंधन इसकी देखरेख करता है। बीते दिनों टावर से जुड़े इलाके में नेटवर्क डाउन होने की जानकारी मिली। टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो टावर से उपकरण गायब मिले। कंपनी प्रतिनिधि अमित कुमार के मुताबिक चोर टावर से आरआरयू समेत कई उपकरण चोरी कर ले गए। वहीं सेक्टर 81 स्थित भूडा गांव में रिलायंस जियो कंपनी प्रबंधन का मोबाइल टावर लगा हुआ है। छह सितंबर को चोर टावर में लगी बैटरी समेत अन्य उपकरण चुरा ले गए। कंपनी प्रतिनिधि मनीष ने फेज दो थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...