पूर्णिया, जनवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो मोबाइल झपटमारों को सहायक खजांची थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सहायक खजांची थाना के माधोपारा निवासी अहद रजा एवं राजाबाड़ी निवासी अमीर रजा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल एवं एक ईयरबर्ड्स बरामद किया है। सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को आईटीआई की परीक्षा देकर वापस आ रहे एक छात्र का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया गया। छानबीन में आरोपियों की पहचान हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...