देवघर, जून 29 -- जसीडीह। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सतर्कता और आरपीएफ की तत्परता से शनिवार को दो शातिर मोबाइल चोरों को रंगेहाथों पकड़ लिया गया। घटना उस वक्त हुई जब एक यात्री चोर-चोर चिल्लाते हुए दो संदिग्ध युवकों के पीछे भाग रहा था। उसी समय स्टेशन पर गश्ती पर तैनात आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर केडी हांसदा और एएसआई कुमार साहिल कर्मियों के साथ मौजूद थे। उन्होंने बिना देर किए तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। उसमें एक मोबाइल उस यात्री की थी, जो शोर मचाते हुए पीछा कर रहा था, जबकि दूसरी किसी अन्य यात्री की चोरी की गयी थी। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। संबंधित मामले की रेल पु...