चतरा, अगस्त 11 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज चतरा मुख्य मार्ग स्थित हंटरगंज थाना गेट पर रविवार को दो मोटरसाइकिलो में हुए जोरदार टक्कर में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक मोटरसाइकिल पर सवार सलैया गांव निवासी अर्जुन प्रजापति की 25 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी, बिशनपुर गांव के मिश्री प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार, एवं दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार बलुरी गांव के भोला भारती का 18 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार एवं गेजना नावाडीह गांव के श्याम सुंदर भारती का 21 वर्षीय पुत्र चंदन भारती शामिल है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं गंभीर चोट लगने के कारण रिंकी देवी एवं पिंटू कुमार को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अन...