पाकुड़, अगस्त 12 -- लिट्टीपाड़ा। एसं थाना क्षेत्र के साहेबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क स्टेडियम के समीप मंगलवार को दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरामसियां निवासी मुंशी टुडू 30 वर्षीय लिट्टीपाड़ा से घर की ओर जा रहे थे। उसी दरमियान जीतपुर निवासी मनीष सोरेन 18 व मोहन राय 18 घर से लिट्टीपाड़ा किसी काम से आ रहे थे। उसी दरमियान स्टेडियम के समीप दोनों मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना कि सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। साथ ही मुंशी टुडू व मनीष ...