बागेश्वर, जुलाई 3 -- गरुड़, टीट बाज़ार में दो मीट विक्रेताओं में किसी बात को लेकर विवाद गहरा गया। मारपीट में एक घायल हो गया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल फिरोज खान ने कहा कि उसने अपने भाइयों से कहा कि रास्ता साफ कर लो। इसी बात को लेकर मारपीट कर दी। उसने बताया कि उन्होंने मीट के दाम 100 रुपए कम किए थे, इस बात से उसके भाई नाराज थे। इसलिए भी फिरोज पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि फिरोज की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घायल का मेडिकल भी कर लिया है। दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...