रिषिकेष, जुलाई 13 -- खदरी खड़कमाफ में दो मीटर लंबा कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया। वन्यजीव प्रेमी ने सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। रविवार को खदरी खड़कमाफ के दिल्ली फार्म निवासी सेवानिवृत्त पशु चिकित्सा अधिकारी महावीर रतूड़ी के आवासीय परिसर में सांप दिखा। इससे लोग क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। सांप की सूचना वन्यजीव प्रेमी डॉ. विनोद जुगलान को दी गई। सूचना मिलते ही विनोद जुगलान मौके पर पहुंचे। लोगों की चहलकदमी देखकर सांप गौशाला की ओर भागा। इसे विनोद जुगलान ने रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि यह यह स्पेक्टिकल्ड कोबरा प्रजाति का विषैला सांप है। इसकी लम्बाई लगभग दो मीटर है। उन्होंने कहा कि बरसात में सांपों के बिलों में पानी भर जाने के कारण ये सुरक्षित स्थान खोजते हैं। इनसे छेड़छाड़ जानलेवा हो सकती है। घर के आसपास सफाई और प्रकाश की उचित व्...