मथुरा, जनवरी 31 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को अखिल भारतीय सांप्रदायिकता विरोधी समिति के तत्वावधान में विकास बाजार स्थित गांधी स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की याद में दो मिनट का मौन रख उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया। गांधीवादी विचारक बाबू रमेशचंद्र गर्ग एवं अध्यक्ष शिवदत्त चतुर्वेदी ने गांधीजी के जीवन और बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता कीर्ति कुमार कौशिक, टीकेन्द्र शाद, याकूब शाह, पवन सत्यार्थी, कुश कुमार सिंह, सुशील सागर, रविप्रकाश भारद्वाज, भारत सेठ, देवेंद्र पाल, मोहन सिंह, महेश चौबे, अनूप गौतम, रवि शर्मा, शिल्पी, विनोद जैन, अतुल कौशिक, आशीष अग्रवाल, दिनेश चतुर्वेदी, सुरेश शर्मा, हर्ष कुमार, इरशाद...