गाजीपुर, दिसम्बर 11 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी संजय यादव को मिली उपभोक्ता शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की दो नामी मिठाई दुकानों पर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कन्नौजिया और नायब तहसीलदार रामेश्वर तिवारी ने दोनों प्रतिष्ठानों की विस्तृत जांच की, जिसमें स्वच्छता मानकों की गंभीर अनदेखी सामने आई। तहसील कार्नर स्थित यूनियन बैंक के पास मिठाई दुकान में कई मिठाइयां खराब और बदबूदार मिलीं। चीनी का सीरा भी दूषित अवस्था में पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। दुकान में फैली गंदगी और बार-बार खौलाए गए तेल के उपयोग पर दुकानदार को नोटिस जारी किया गया। इससे पहले टीम ने तहसील के सामने स्थित एक प्रसिद्ध मिठाई दुकान का निरीक्षण किया, जहां अव्यवस्था, गंदगी और जले हुए तेल का...