गोपालगंज, मार्च 8 -- गोपालगंज। दो माह में पुलिस ने परिवहन नियमों के उलंघन मामले में एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूल की है। वाहन जांच के दौरान सबसे अधिक चार पहिए वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने एवं हेलमेट नहीं लगाने वालों से जुर्माने की वसूल की गई है। इसके साथ ही वाहनों के वैघ कागजात नही रहने इंश्योरेंस, प्रदूषण एवं फिटनेस नहीं रहने पर भी वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते दो माह में विभिन्न मामलों में कुल 1915 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से 1350 आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसमें हत्याकांड एवं आईटी एक्ट में 16 गिरफ्तारी, हत्या के प्रयास मामले में 209 गिरफ्तारी शामिल है। अन्य कांडों में भी मिलाकर कुल 1350 आरोपितों को विभिन्न थानों की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ...