मुजफ्फरपुर, जनवरी 2 -- बोचहां। थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता युवती को पुलिस ने मुशहरी से बरामद कर लिया। युवती दो माह से लापता थी। उसने एक युवक से शादी कर ली है। मामले को लेकर युवती के परिजन ने थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधानक प्रीति कुमारी और महिला हेल्प डेस्क प्रभारी अन्नपूर्णा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि युवती मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में है। इसके बाद युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। युवती ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...