बक्सर, जुलाई 14 -- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के एक गांव से दो माह पहले लापता हुई युवती बरामद कर ली गई। युवती के साथ उसके कथित प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया। सोमवार को स्थानीय थाना में जरूरी प्रक्रिया के बाद दोनों को 164 का बयान कलमबंद करने के लिए बक्सर कोर्ट भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बीते 22 अप्रैल की सुबह बरामद युवती अपने परिजनों से डुमरांव स्थित उषारानी विद्यालय में पढ़ने जाने की बात बोलकर घर से बाहर निकली थी। लेकिन, देर रात तक वापस लौटकर नहीं आई। इस दौरान परिजन उसकी तलाश में आस-पास के गांव, बधार व रिश्तेदारों के यहां खाक छाने, पर कहीं उसका सुराग नहीं मिला। उसके बाद युवती के भाई ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इसी बीच रविवार की शाम टॉवर लोकेशन के आधार पर लापता युवती के भोजपुर जिला के अगि...